(एस.एम. पटेल)
बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत त्रिशूली में अवैध रेस तस्करी की सूचना पर मौके वारदात पहुंचे तहसीलदार के साथ रेत तस्करों के द्वारा मारपीट एवं शासकीय वाहन तोड़फोड़ करने के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी मनमोहन सिंह पिता संग्राम सिंह एवं संजय कुमार सिंह पिता सीताराम सिंह दोनों निवासी ग्राम सनावल थाना सनावल जिला बलरामपुर के निवासी हैं मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि तहसीलदार विनीत कुमार सिंह के द्वारा अवैध रेत खनन व परिवहन रोकने के उद्देश्य से थाना सनावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्रिशूली में रात्रि लगभग 11:00 बजे गए थे। जो अवैध रेत तस्कर व उनके सहयोगी अजीत कुमार सिंह, पिंटू सिंह, मनमोहन सिंह, विजय यादव व अन्य साथियों के द्वारा उनके शासकीय वाहन क्रमांक सीजी 02-5848 पर बड़े-बड़े पत्थर से हमला कर शासकीय वाहन के शीशे को तोड़ते हुए वाहन को छतिग्रस्त पहुंचाया गया तहसीलदार के निजी वाहन चालक अरविंद कुमार ठाकुर के साथ कॉलर पकड़कर खींचतान भी किए तहसीलदार द्वारा थाना सनावल में आरोपी अजीत सिंह, मनमोहन सिंह ,पिंटू सिंह, विजय यादव व अन्य साथी के विरुद्ध दिए गए आवेदन के आधार पर मामले में विधिक धाराओं के अंतर्गत थाना सनावल में अपराध क्रमांक 73/ 21 धारा 147 148, 149, 506, 323, 332, 427, 186, 353, भादवि एवं 3,4 शा.परि.स.नु. नि अधिनियम 1984 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना की सूचना तत्काल पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अजय कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू को दी गई , पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के निर्देशन में प्रकरण में बारीकी से जांच करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी सनावल एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीमें गठित कर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आरोपियों के छिपे होने की संभावित जगहों पर दबिश दिया जा रहा था। विवेचना दौरान आरोपियों के उत्तर प्रदेश राज्य में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपियों को उत्तर प्रदेश राज्य से दिनांक 29/10/2021 को अभिरक्षा में लेकर थाना सनावल लाया गया जहां पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी मनमोहन सिंह पिता संग्राम सिंह उम्र 28 वर्ष एवं संजय कुमार सिंह पिता सीताराम सिंह उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम सनावल के विरुद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक 29-10-2021 को गिरफ्तार कर मामला जमानती होने से आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल उपनिरीक्षक अमित बघेल प्रधान आरक्षक विवेक मणि तिवारी प्रधान आरक्षक दीपचंद सिंह आरक्षक राकेश तिवारी, राम मूरत यादव, विजय पैकरा, सुकलाल सिंह, रोहित टोप्पो का योगदान सराहनीय रहा।