महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू हो रहा है.भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं…..
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 40 हजार 414 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 108 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कई इलाकों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है।
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 27 लाख 13 हजार 875 हो गई है.जबकि इस जानलेवा वायरस से 54 हजार 181 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,812 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंट में 12 और मरीजों की मौत हुई है।
राज्य में फिलहाल 3,36,584 मरीज उपचाराधीन हैं.मार्च महीने में यहां महामारी के 6 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं।