सूरजपुर अनिल कुमार
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने आज सिलफिली ग्राम पंचायत स्थित गौठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने मशरूम शेड, बकरी शेड, मुर्गी शेड, नेपियर एवं बाड़ी विकास का अवलोकन किया। उन्होंने पशुओं को चारा की उचित व्यवस्था के लिए नेपियर घास का अधिक से अधिक रोपन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मशरूम शेड में मशरूम की बेड बढ़ाने कहा जिससे अधिक मशरूम प्राप्त हो सके।उन्होंने पशु विभाग से बकरी एवं मुर्गी उपलब्ध कराने वेटनरी विभाग को निर्देशित किया। कलेक्टर ने बाड़ी विकास अंतर्गत लगाए गए आलू, गोभी, टमाटर का अवलोकन किया तथा अन्य सब्जियां भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी के किनारे गेंदा फूल लगाने एवं बाहर करौंदा पौधा लगाने कहा। किए गए तार फेंसिंग के किनारे लौकी, तोरई, खेकसी आदि लगाने निर्देश दिए।
इस दौरान डीएफओ बी.एस. भगत, एसडीएम रवि सिंह, नृपेन्द्र सिंह, डीपीओ चंद्र बेस सिसोदिया, विश्वनाथ रेड्डी, एमएस सोनवानी, जनपद सीईओ राजेश सेंगर, उद्यान अधिकारी, एपीओ के.एम. पाठक, ज्ञानेंद्र सिंह, मनीष सिंहा, फरहान खान सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।