छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार को गरियाबंद जिले में 50 लाख रुपये मूल्य की 632 किलोग्राम भांग जब्त की. गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने द पायनियर को बताया कि प्रतिबंधित वैन का एक अज्ञात चालक मौके से फरार हो गया. शराब को रायपुर शहर ले जाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पुलिस ने टोयामुडा गांव में वाहन को रोका। गांजा 158 पैकेट में था।