Indian Republic News

ओड़गी पालदनौली जंगल में हुए लूट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

अनिल बियार,सूरजपुर


सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र अंतर्गत नकाबपोश लुटेरों के द्वारा राहीगरों को लूटने की रिपोर्ट मिली रही थी ग्राम सरईझर, थाना बैढन, जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश निवासी मोहम्मद निशाद ने थाना ओड़गी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 अक्टूबर को सरईझर मध्यप्रदेश से अपने पिकप वाहन से मुर्गा बेचने सूरजपुर अपने मित्र गुलाम मोहम्मद के साथ आया था जो वापस जाने के दौरान ग्राम पालदनौली मेन रोड़ जंगल में कट्टा दिखाकर तीन नकाबपोश व्यक्ति के द्वारा वाहन को रोकवाया गया और मारपीट करते हुए मुर्गा बिक्री का रकम 119340 रूपये एवं एक मोबाईल लूट कर भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के नेतृत्व में थाना ओड़गी व झिलमिली की पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए मामले की जांच के दौरान मुखबीर की सूचना व परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर संदेही गुलाम मोहम्मद निवासी खालबहरा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर वह बताया कि 3 साथी सुरेन्द्र राजवाड़े, ईश्वर राजवाड़े व 1 अन्य व्यक्ति को आने-जाने व रकम की जानकारी देते हुए पैसों को लूट करने की योजना बनाया जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।

प्रकरण में संलिप्त आरोपी ग्राम मसिरा निवासी सुरेन्द्र राजवाड़े पिता भूपाल राजवाड़े एवं ईश्वर राजवाड़े पिता होसिला प्रसाद को भी घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपियों की निशानदेही पर 10 हजार रूपये नगदी व घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर मोटर सायकल जप्त करते हुए तीनों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी सरगर्मी से की जा रही है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी रामसाय पैंकरा, थाना प्रभारी झिलमिली बसंत खलखो, आरक्षक निलेश जायसवाल, विश्वजीत, कामेश्वर टोप्पो, राकेश सिंह, गोरखनाथ राजवाड़े, संदीप शर्मा व प्रवीण एक्का सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.