Indian Republic News

लाइफ लाइन आयोजित उपचार के समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री रेणुका सिंह व छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंह देव सामिल हुए……

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन….. विश्रामपुर में हो रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य का लाभ मिला, जो दिनांक 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक चल रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस के समापन में आज लग भग 1,000 से अधिक मरीजों की इलाज हुई व ऑपरेशन प्लास्टिक सर्जरी की गई, तथा छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव रायपुर से सरगुजा के दौरे पर गुरुवार को आए आते ही स्वास्थ्य मंत्री इस लाइफ लाइन के समापन के लिये रवाना हुए।जहा सुरजपुर जिला अध्यक्ष भागवती राजवाडे के निवास अजबनगर शिरकत किए, जहां लोगों का जनसैलाब उठा स्वास्थ्य मंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते प्रेस के माध्यम से उठाए गए हाथी मामले को लेकर कहा गया कि राज्य सरकार को इस मामले में कई बार हमने पत्र लिखा ,लेकिन राज्य सरकार के द्वारा कोई जवाब नहीं मिल पाई ,वही राज्यमंत्री रेणुका सिंह के द्वारा चावल घोटाले को लेकर मामला उठाई गई थी, उस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पलटवार करते हुए मीडिया के द्वारा प्रशन पूछने पर जवाब दिया गया, की राज्य मंत्री रेणुका सिंह चावल को लेकर मुद्दा उठाई है बीजेपी वालों को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है इसलिए उल्टा सीधा ब्यान बाजी किया जा रहा है।जो बीजेपी के ओर से आरोप लगाया गया है, उस पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उनके पास कोई मुद्दा है तो पेश करें राज्य मंत्री रेणुका सिंह के ग्राम में कितना चावल घोटाला हुआ ,इसका आंकड़ा राज्यमंत्री लगा ले कि 15 सालों में कितना घोटाला हुआ है उनको मालूम है ,कि अजब नगर में कितना घोटाला हुआ, भैयाथान में कितना घोटाला हुआ ,ओडगी ब्लॉक में कितना घोटाला हुआ, वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने हाथियों के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में रहते हुए रेवेन्यू अभियान को स्थापित करने में कोई पहल नहीं किया जो कि कांग्रेस सरकार विपक्ष में रहते हुए भी हाथियों की समस्या को लेकर कई बार सरकार को पत्र लिख अवगत करा चुकी है इसके बावजूद गंभीर समस्या पर भी भाजपा सरकार ने ध्यान नहीं दिया, टीएस सिंह देव ने कहा की भाजपा सरकार के पास हाथियों के लिए कोई एक्सपर्ट अभ्यारण नहीं किया जो 450 मीटर का लेब्रो अभ्यारण था, तथा वर्तमान सरकार ने 19 95 मीटर बढा के निर्णय लिया है कि उसको स्थापित करेंगे और केंद्र सरकार को हमने जब भी पत्र लिखा एक बार हाथियों को पकड़कर हाथियों के लिए एक ऐसा स्थान बनाया जाए कि ग्रामीण जानू को कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े तथा केंद्र सरकार के पास कोई एक्सप्षठ नही हैं। जहां राज्य सरकार की जिम्मेदारी रहती है ,की वन विभाग अति स्वर्ग रहे की हाथी किस तरफ जा रही है और आगे होकर गांव वालों को एल्ट करें तथा बिश्रामपुर मैं चल रही लाइफ लाइन एक्सप्रेस को आज समापन के दौरान शासन प्रशासन व कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार की तारीफ की गई ,वही पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता व जिला सीओ की भी तारीफ करते हुए धन्यवाद प्रकट किया गया स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा।

‘” वही राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने अपने उद्बोधन पर विश्रामपुर में चल रहे लाइफ लाइन एक्सप्रेस में इलाज के दौरान कोई कमी नहीं की गई ,और हमारे सरगुजा जिले के हर जगह से विश्रामपुर लाइफ लाइन में आकर लोगों ने अपना इलाज कराया और 100 में 100 मरीज ठीक हो कर अपने घर गए।


“‘ वही छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति अयोग्य के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के द्वारा कहा गया कि इस लाइफ लाइन एक्सप्रेस के माध्यम से ग्रामीणों की इलाज हुई इलाज के दौरान 100 में 100 मरीजों ने संतुष्ट होकर अपने घर गए ,तथा इस लाइफ लाइन में मरीजों को व उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने हमारे जिले के कई दिग्गज व्यक्तियों की उपस्थिति रही और खाना, नाश्ता ,मरीजों की हालत पूछने कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
“‘ वही भड़गांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि इस लाइफ लाइन के माध्यम से 1,000 से अधिक मरीजों ने ऑपरेशन करा प्लास्टिक सर्जरी करवाकर ठीक हुए ,और अपने घर हंसी खुशी गए ,मैं इस लाइफ लाइन के माध्यम से शासन प्रशासन व कर्मचारी अधिकारियों को बधाई देता हूं।
“‘इस कार्यक्रम में सामिल मुख्य रूप से श्रम कल्याण अध्यक्ष सफी अहमद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, इस्माइल खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूरजपुर अश्वनी सिंह, अब्दुल आकिब सिंटू, संजय दोशी ,सुभाष गोयल, जनपद अध्यक्ष जगलाल सिंह देहाती ,जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र यादव ,बॉबी अग्रवाल ,दुर्गा शंकर दीक्षित ,शशि सिंह,प्रदीप राजवाड़े ,मुकेश अग्रवाल ,आशीष यादव, अनुपम फिलिप्स ,रमेश देवरिया ,संतोष पावले, सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व शासन-प्रशासन के अमले मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.