Indian Republic News

पुलिस चौकी वाड्रफनगर में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

0

- Advertisement -

(एस.एम.पटेल)
वाड्रफनगर

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी में कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में दशहरा एवं ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार को ध्यान में रखकर सौहार्द एवं शांतिपूर्वक मनाने के लिए नगर पंचायत वाड्रफनगर के हिंदू व मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों की सामूहिक बैठक आयोजित की गई ,बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वाड्रफनगर विशाल महाराणा ने दशहरा पर्व को लेकर शासन के द्वारा जारी कोविड-19 के तहत दिशा- निर्देश का पालन करते हुए त्यौहार मनाने का अपील करते हुए नगरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों व व्यवसायियों से चर्चा हुई एसडीएम ने चर्चा के दौरान बताया कि वाड्रफनगर का क्षेत्र हमेशा से त्यौहार में एकजुट होकर सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाते आए हैं आशा और विश्वास है कि इस वर्ष भी दशहरा एवं ईद उल मिलादुन्नबी त्यौहार में भी हम सभी भाई चारे के साथ इस पर्व को मनाएंगे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल कुमार विश्वकर्मा ने उपस्थित लोगों के बीच त्यौहार में किसी भी तरह से असामाजिक तत्वों के द्वारा अनावश्यक परेशानी उत्पन्न ना हो उसके लिए सावधानी बरतने एवं संदेहास्पद व्यक्ति नजर आए तो जिससे समाज को क्षति हो एवं अशांति फैलने की आशंका हो ऐसी हर परिस्थिति से पुलिस को अवगत कराएं पुलिस आपकी सेवा में हमेशा रहेगी एवं हर तरह की गतिविधियों से निपटने के लिए तत्पर होगी उपस्थित नगरवासियों ने भी प्रशासनिक अमले को दशहरा एवं ईद उल मिलाद उन नबी त्यौहार को बनाने में प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन देते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेश मरावी, राजेंद्र जायसवाल, असीर अंसारी , अब्दुल अंसारी, रामविलास कुशवाहा के साथ-साथ नगर पंचायत वाड्रफनगर की पार्षद, नगरवासी व्यापारी, जनप्रतिनिधियों के साथ साथ पुलिस चौकी प्रभारी वाड्रफनगर उप निरीक्षक आर.एन.पटेल, उप निरीक्षक कृष्णपाल सिंह, सहायक उप निरीक्षक सत्यदेव
राम सांडिया, सहायक उपनिरीक्षक बालेश्वरराम महानंदी, ओमप्रकाश कुर्रे, अंकित जायसवाल, समुंद्री यादव, एवं पुलिस चौकी वाड्रफनगर के स्टाफ शामिल रहे हो ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.