Indian Republic News

सूरजपुर जिले मे फिर हुआ हाथी – मानव द्वंद, डीएफओ सिर्फ दे रहे आश्वासन।

0

- Advertisement -

डॉ प्रताप नारायण: सुरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घण्टे तक प्रतापपुर सरहरी मार्ग में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया।जहा डीएफओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन बन्द किया,।दरअसल प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सरहरी पतरापारा निवासी 35 वर्षिय नारायण को जंगली हाथी ने देर रात कुचलकर मार डाला था,,हाँथी के द्वारा लगातार इंसानो को मौत के घाट उतारने की घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया था,,जहा ग्रामीण मृतक के परिजनों को 30 लाख रुपये के मुआवजा, एक नौकरी और क्षेत्र के रेंजर अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे,।यहां तक कि आक्रोशित ग्रामीणों ने रेंजर के साथ धक्का मुक्की तक कर दिए थे,,जहा आखिरकार जिले के डीएफओ ने मौके पर पहुच ग्रामीणों के मांगो को उच्च अधिकारियों तक पहुचाने और जल्द मांगो को पूरा कराने का आश्वासन दिया,,जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया।हालांकि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और वन अमला मौजूद रहे,और काफी मशक्कत भी करना पड़ा।गौरतलब है कि बीते एक माह में हाथी के कुचलने से चार लोगों की मौत हो चुकी है,और ग्रामीणों का आक्रोश बना हुआ है।

डीएफओ सूरजपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.