बलरामपुर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल का तबादला कर दिया गया है। सोमवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने बलरामपुर, जशपुर के अलावा बीजापुर कलेक्टर को बदल दिया है। इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल 4 महीने पहले ही जून में ट्रांसफर होकर यहां आए थे। उन्हें संस्कृति व पर्यटन विभाग के उपसचिव की जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह पर 2014 बैच के आईएस कोरबा जिला पंचायत के
सीईओ कुंदन कुमार को बलरामपुर का कलेक्टर बनाया है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बलरामपुर जिला बनने के बाद किसी कलेक्टर को 4 महीने में बदला गया है। 4 माह में ही कलेक्टर बदले जाने के पीछे तबादला आदेश में किसी कारण का उल्लेख नहीं है। ऐसा माना जा है कि जिले में पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हुई मौत को देखते हुए शासन ने कलेक्टर को बदला है। पंडो जनजाति के मौजूदा हालात और अफसरों की लापरवाही को लेकर मीडिया लगातार मुहिम बनाकर खबर प्रकाशित कर रहा था। रामचंद्रपुर क्षेत्र में 4 माह में पंडो जनजाति के 23 लोगों की मौत हो चुकी है। मामला सामने आने के बाद राज्य स्तर पर मामला उठा था। भाजपा इसे लेकर सरकार पर हमला बोल रही थी। पूर्व सीएम रमन सिंह ने कुछ दिन पहले रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें पंडो जनजाति के लोगों की मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। वहीं केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने इलाके का दौरा किया था।