सूरजपुर-मोहिबुल हसन:.विगत दिनों प्रदेश की राजधानी भोपाल में डब्ल्यूएसी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य समोहरो में छतीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था जिंदगी फाउंडेशन की डायरेक्टर डॉ यशा को उनके सराहनीय समाजिक कार्य व उनकी निष्ठा व मेहनत को देखते हुये उन्हें इस साल के सबसे बड़े अवार्ड इटरनेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड से सम्मनित किया गया समूचे विश्व मे बेस्ट सोशल वर्किग के 6 लोगो का चयन किया गया जिसमें छतीसगढ़ से डॉ यशा की संस्था को इस अवार्ड से नवाजा गया डॉ यशा की संस्था पिछले 12 सालों से विकलांग ,मुखबदिर बच्चों व किन्नर समाज साथ ही महिला रोजगार के लिए कार्य कर रही है करोना काल मे भी लगता उनकी संस्था ने गरीब वर्ग व विदेशों में फंसे गरीब बच्चो की सहायता की ऑनलाइन क्लास चला कर उन्हें शिक्षा से जोड़े रखी इस भव्य आयोजन में अभिनेता राजीव वर्मा ,मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार दिल्ली के वाइस चेयरमैन डॉ भरत पाठक ,हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा ,अभिनेता कुणाल सिंह राजपूत की उपस्थिति रही यह आयोजन डॉ वी के बजाज व उनकी धर्मपत्नी ज्योति बजाज द्वारा आयोजित की गई इस सम्मान के लिये डॉ यशा ने उन्हें धन्यवाद देते हुये कहा कि वो अपने कार्य को सदैव निष्ठा व मेहनत से आगे भी इसी तरह करते रहेगी ये सम्मान केवल उनका नही भल्कि उनके छत्तीसगढ़ की धरा का सम्मान है ।