Indian Republic News

छत्तीसगढ़: कोरोना के नए वेरिएंट से दहशत, दुर्ग जिले में मिले 9 नए मरीज.

0

- Advertisement -

रायपुर. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कोरोना के नए मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। बुधवार को जिले में 9 नए मरीज मिले है। जिसमें तालपुरी क्षेत्र में एक ही परिवार के 6 सदस्य संक्रमित हैं। इनमें 14 साल का बच्चा भी है।जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि अधिकांश मरीज दूसरे राज्यों से लौटे हैं। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने नए वेरिएंट की जांच कराने की भी तैयारी कर ली है। CMHO डॉ.गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार को जिले में 2053 लोगों की सैंपल जांच हुई है। जिसमें से 9 नए संक्रमित मरीज मिले है। बता दें कि नए वेरिएंट की जांच के लिए मरीजों का सैंपल पुणे के लैब भेजा जाएगा। इसके लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से आने वाले लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे है। सेक्टर-4 में रहने वाले एक बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही आंध्रा प्रदेश से लौटे है। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुधवार को दुर्ग में एक मरीज संतराबड़ी दूसरा जवाहर नगर का है। वहीं तीसरा मरीज पटरी पार क्षेत्र का है। पॉश कालोनी तालपुरी में जिस घर में 6 सदस्य संक्रमित मिले हैं। घर के दो बुजुर्ग सदस्य 29 अगस्त को भुवनेश्वर से लौटे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.