सूरजपुर–मोहिबुल हसन…. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर नगर पालिका परिषद सूरजपुर क्षेत्र अंतर्गत उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य करने वाले शिक्षकों को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के. के. अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, सुश्री ज्योत्सना टोप्पो मुख्य नगरपालिका अधिकारी सूरजपुर की अध्यक्षता, विनोद कुमार दुबे विकास खंड शिक्षा अधिकारी, मनोज कुमार मंडल खंड स्रोत समन्वयक, सुनील कुमार पोर्ते सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में नगर पालिका परिषद के सभागार में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुश्री ज्योत्सना टोप्पो के स्वागत उद्बोधन के साथ किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में के. के. अग्रवाल ने गुरु के महत्व को सर्वोपरि बताया।
सभा को विनोद कुमार दुबे व मनोज कुमार मंडल द्वारा भी संबोधित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षको को सदैव उत्कृष्ट कार्य सम्पादन हेतु प्रेरित करने वाले वर्ष 2017 के राज्यपाल अवॉर्डी व बस्तामुक्त विद्यालय शास. पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के प्रधान पाठक सीमांचल त्रिपाठी को प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय बनाने, जिले में और विद्यालयों को बस्तामुक्त विद्यालय के तर्ज पर विद्यालय संचालित करने हेतु प्रेरित करने, विद्यालय में शिक्षकों एवं मध्यान्ह भोजन पकाने वाली सहायिकाओं हेतु ड्रेस कोड लागू करने, किचन गार्डन व केलाबाड़ी के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने, अभिभावको को जैविक खाद निर्माण व उपयोग करने, शाला मे आंतरिक एवं बाह्य प्ररिवेश को शैक्षिक परिवेश अनुरुप तैयार करने तथा विभिन्न शैक्षिक नवाचारी गतिविधियों को अपनाकर बच्चो को पढाने के कारण पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर पालिका परिषद के पार्षद अजय सिंह, श्रीमती पुष्पलता गिरधारी साहू, वीरेंद्र बंसल, श्रीमती राधा मुनि सिंह, संतोष सोनी, सुरेंद्र देवांगन, श्रीमती संजू सोनी, श्रीमती कुसुमलता राजवाड़े गिरधारी साहू, तनवीर, प्रवेश गोयल, श्रीमती आनंद कुंवर, आनंद सोनी, एल्डरमैन मधुसूदन साहू, ईदरीश, देवदत्त साहू सहित नगर पालिका परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पार्षद वीरेंद्र बंसल द्वारा किया गया।