छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक मुख्यमंत्री का पिता होने के बावजूद उन्हें अरेस्ट किया गया, इस पर लोग तारीफ कर रहे थे, लेकिन इन सबके बीच सामने आई एक तस्वीर ने चर्चा का रुख मोड़ दिया। असल में इस तस्वीर में नंद कुमार बघेल पुलिस थाने में इंस्पेक्टर की टेबल पर बैठकर खाना खाते देखे जा रहे हैं। तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
आगरा से किया गया है अरेस्ट
गौरतलब है कि नंदकुमार बघेल ने कुछ दिन पहले ब्राह्मणों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने यह टिप्पणी लखनऊ में की थी। इसके बाद उनके बेटे यानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वह भले ही मुख्यमंत्री के पिता हैं, लेकिन उन पर भी जरूरी कार्रवाई होगी। सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस से अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। वहीं रायपुर के डीडी नगर में एफआईआर के बाद पुलिस ने नंदकुमार बघेल को आगरा से अरेस्ट किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
भाजपा सांसद रेणुका सिंह ने भी ट्वीट में कहा
वाह वाह रे भूपेश तोर खेल
— Renuukaa Sinngh (@renukasinghbjp) September 7, 2021
कुर्सी के ख़ातिर बाबू ला भेजेस जेल
थाना इंचार्ज के टेबल पर भोजन, घी लगी रोटियां, सब्जी-पापड़…वाह मुख्यमंत्री जी वाह इतना बढ़िया व्यवस्था जेल की… पिता कानून से ऊपर नहीं है कहकर लोगों के सामने दिखावा कर रहे हो पर तस्वीर कुछ और बयान कर रही है। pic.twitter.com/JsHufyi64W