Indian Republic News

छत्तीसगढ़: 9 महिने से लापता महिला आरक्षक, पुलिस विभाग से दिया था त्यागपत्र!

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक: छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय रायपुर की सीआईडी शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक अनजान शाहीद पिछले 9 माह से लापता है जिसकी अभी तक कोई खोज खबर नहीं है लापता होने के पूर्व उन से परेशान होकर विभाग को अपना त्यागपत्र भी दे दिया था | एवं उनकी माता जी के द्वारा बताया गया है भी है कि अनजान शाहीद पुलिस विभाग से बहुत ज्यादा प्राकृतिक इसी प्रकार जिला गरियाबंद में पदस्थ आरक्षक रमेश सेन द्वारा पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लिया गया था जिसने उसने श्रेणी कर्मचारियों के द्वारा प्रस्तावना और से तंग आकर अपना त्यागपत्र भी विभाग को दे दिया है परंतु त्यागपत्र देने वाले कर्मचारी को ही उल्टे परेशान किया जाता है और उनकी ही जांच बैठा दी जाती है कई जवान तो अधिकारियों की डर की वजह से अपनी पीड़ा को बता भी नहीं पाते और घुट-घुट कर जीते रहते हैं जबकि दोषी एवं जिम्मेदार अधिकारी खुलेआम घूमते रहते हैं परंतु पुलिस विभाग के निचले स्तर तृतीय श्रेणी के पीड़ित जवानों को न्याय नहीं मिल पाता है जो कि अति गंभीर विषय हैं | जिस पर शासन एवं प्रशासन का विशेष ध्यान देना एव त्वरित कार्यवाही करना अति आवश्यक है|

पुलिस मुख्यालय रायपुर में पदस्थ गुमशुदा महिला आरक्षक अंजना सहिस एवं जिला गरियाबंद में पदस्थ आरक्षक रमेश सेन का आत्महत्या का मामला तथा पुलिस विभाग के द्वारा प्रताड़ित अन्य कर्मचारियों को उचित न्याय दिलाने एवं शासन प्रशासन को जगाने हेतु मरीन ड्राइव रायपुर से सिविल लाइन रायपुर स्थित गृह मंत्री निवास के गेट तक दिनांक 05/09/2021 के संध्या 19:00 बजे शांति पूर्वक मोमबत्ती जलाकर पैदल रैली निकाली जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.