Indian Republic News

छह सूत्रीय मांगों को लेकर NSUI सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष ने विश्वविद्यालय प्रशासन को सौपा ज्ञापन ।।

0

- Advertisement -


सरगुजा – आज दिनांक 2 सितंबर 2021 को सरगुजा NSUI के द्वारा
संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय के कुलसचिव को छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपकर उन्हें अवगत कराया गया जिलाध्यक्ष NSUI सरगुजा हिमांशु जायसवाल के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता के द्वारा 6 सूत्री मांग को लेकर अपनी बात रखी जिसमें मुख्य मांग जैसी

1)जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के तहत बचे हुए नियमित सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से लिया जाए (2) 2020 – 21 की मुख्य परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं की परीक्षा शुल्क में 50% शुल्क वापसी 10 दिन के अंदर की जाए
(3) राजीव गांधी पीजी कॉलेज के भूगोल के स्वाध्याय m.a. के छात्र छात्राओं के प्रायोगिक विषयों के प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट में अपलोड किया जाए एवं इनका तत्काल परीक्षा आयोजित किया जाए
(4)पिछले वर्ष की परीक्षा परिणाम की अनुसूची की मूल प्रति को जल्द से जल्द जारी किया जाए जिसे छात्र-छात्राओं को असुविधा ना हो
(5) विश्वविद्यालय के अधिसूचना में बहुत से छात्र-छात्राएं पास थे लेकिन विश्वविद्यालय के वेबसाइट में अपलोड नहीं है उन्हें एक दिवस के अंदर अपलोड किया जाए
(6) जितने भी छात्र-छात्राएं प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष में है जिनका परीक्षा परिणाम अभी तक जारी नहीं हुआ है उनका अस्थाई रूप से महाविद्यालय में प्रवेश लिया जाए एवं उनकी पढ़ाई सुचारू रूप से जारी किया जाए यह सब विभिन्न मांग को लेकर एनएसवाई सरगुजा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता के द्वारा मांग रखी गई
जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा तत्काल या निर्देश किया गया कि यह सभी मांग को 15 दिवस के अंदर पूरी की जाएगी या आश्वासन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के द्वारा दिया गया
ज्ञापन देने वाले में जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता , आकाश यादव , ,गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी ,वैभव पांडेय, अभिषेक गुप्ता ,पवन साय, जीत गुप्ता , संदीप केरकट्टा, विजय, नमन, आशीष, प्रकाश,संदीप,, अजय कुमार, राजा यादव, ओम प्रकाश, राहुल यादव, शिव प्रसाद, रामप्रकाश, आँचल गोस्वामी ,परी प्रजापति ,प्रियंका गुप्ता, रंजना , आदि कार्यकर्त सामिल हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.