Indian Republic News

पीएम रिपोर्ट के लिए रिश्वत लेने वाले डॉक्टर पर हुआ केस दर्ज!

0

- Advertisement -

अम्बिकापुर, राहुल शुक्ला: मीडिया व समाजसेवी संस्थाओं के लगातार प्रयासों के बाद आखिरकार रिश्वतखोर डॉक्टर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में आरोपी डॉक्टर एस.एन. गोले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। मामले में मृतक बालक योगेंद्र राजवाड़े जो कि लटोरी का रहने वाला था की बुआ ने शिकायत की थी कि डॉक्टर ने पीएम रिपोर्ट के लिए महिला से पैसे की मांग की थी।मीडिया कर्मियों द्वारा इसका एक वीडियो भी बनाया गया था जिसमें वार्डबॉय पैसे लेते दिख रहा था।

वीडियो आते ही समाजसेवी संस्थाओं द्वारा काफी हंगामे के बाद वार्ड बॉय को पहले काम से निकाल दिया गया था साथ ही कुछ दिन बाद डॉक्टर एसएन गोले को भी सेवा मुक्त कर दिया गया था। पर रिश्वतखोर डॉक्टर पर कोई केस दर्ज न किए जाने को लेकर समाजसेवी संस्थाएं लगातार कोशिश कर रही थी जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.