CG ब्रेकिंग: CM विवाद को दूर करने रेणु जोगी ने दिया सोनिया गांधी को मंत्र, क्या टूट जाएगा नए CM का सपना?
इंडियन रिपब्लिक: इन दिनों छत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार में मची अंदरूनी कलह कांग्रेस पार्टी के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। कांग्रेस हाईकमान इस कलह को दूर करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच सत्ता की खींचतान चल रही है। इस तनातनी के बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCC) की राष्ट्रीय प्रमुख रेणु जोगी ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सोनिया गांधी कहें तो राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
कांग्रेस के साथ विलय करने को भी तैयार हैं- रेणु जोगी
अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने कहा है कि इस वक्त अगर सोनिया गांधी चाहें तो हम इस मुश्किल समय में उनका साथ देने के लिए तैयार हैं, हम उनकी सरकार को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। रेणु जोगी ने कहा कि हम पुरानी सभी बातों को भुलाकर कांग्रेस पार्टी के साथ विलय करने के लिए भी तैयार हैं। आपको बता दें कि उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है, जब शुक्रवार को ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के साथ एक लंबी मीटिंग की थी। इस मीटिंग में बघेल ने ये दावा किया था कि राज्य के नेताओं में कोई मतभेद नहीं हैं। हालांकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
हम सोनिया गांधी के आभारी हैं- रेणु जोगी
हालांकि इस विवाद को निपटाने का दावा जनता छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की प्रमुख रेणु जोगी ने किया है। उनका कहना है कि मेरे पति अजीत जोगी को राजनीतिक जीवन में जो मिला और मेरे परिवार को जो प्रतिष्ठा मिली, उसमें गांधी परिवार और खासकर सोनिया गांधी जी का बहुत बड़ा योगदान है, इसलिए हम उनके आभारी हैं और इसीलिए हम छत्तीसगढ़ में वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी का साथ देने के लिए तैयार हैं। रेणु जोगी ने कहा कि हम हर वक्त कांग्रेस का साथ देने के लिए तैयार हैं।
जेसीसी के 4 विधायक हैं
आपको बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अजीत जोगी की पार्टी है। ये पार्टी इस समय प्रदेश की तीसरी बड़ी राजनीतिक ताकत है। 90 सदस्यों वाली विधानसभा में इस पार्टी के 4 विधायक हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा गठबंधन ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 7 सीटें जीती थीं। इसमें से 5 सीटें जकांछ की थीं। मई 2020 में अजीत जोगी के निधन से एक सीट खाली हो गई थी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्या है विवाद
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के बीच विवाद है। इन दोनों के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी थी तो उस वक्त ढाई-ढाई साल सीएम के फॉर्मूले को तय किया गया था, अब भूपेश बघेल ढाई साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं तो टीएस सिंह देव सीएम बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।