CM भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव जाएंगे दिल्ली, राहुल गांधी करेंगे मुलाकात! देखें क्या होंगे इस मुलाकात के मायने।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बीच चल रहे मतभेद को खत्म करने के लिए राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को मंगलवार को दिल्ली बुलाया है। इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पूनिया भी मौजूद होंगे। बता दें कि पिछले एक-डेढ़ महीने से टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच अंदरूनी तनातनी की खबरें आ रही थी। अगस्त महीने में वे कई बार दिल्ली का दौरा भी कर चुके हैं।
हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाया कि उनकी मुलाकात के दौरान किस तरह के मुद्दों पर बातचीत हुई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल के समर्थकों की तरफ से किये जा रहे व्यक्तिगत हमले से टीएस सिंह देव काफी आहत हैं। गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले बघेल समर्थक विधायक बृहस्पत सिंह ने टीएस सिंह देव पर उनकी हत्या की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
इस दौरान हंगामे के बीच टीएस सिंह विधानसभा की कार्यवाही बीच में छोड़कर बाहर आ गए थे। उन्होंने सरकार की ओर से जवाब दिए जाने तक विधानसभा की कार्यवाही में भाग नहीं लेने का फैसला किया था। बाद में पीएल पुनिया की मध्यस्थता के बाद बृहस्पत सिंह ने माफी मांगी थी और मामला सुलझा था।
इससे पहले भी सिंहदेव कई बार राज्य सरकार के फैसलों से खुलेआम असहमति जता चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पतालों को सरकारी अनुदान देने के फैसले पर उन्होंने आपत्ति जताई थी और कहा था कि स्वास्थ्य मंत्री होने के बावजूद इस मामले में उनसे कोई चर्चा नहीं की गई।