Indian Republic News

मजदूरी भुगतान को लेकर आज आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट घेराव व NH43 मे चक्का जाम किया।

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन. बारदाना मजदुरी भुक्तान को लेकर आज सुरजपुर बस पुराना बस स्टैंड से वॉच करते कलेक्ट्रेट तक पहुंचे जहां कलेक्ट्रेट गेट पर ही सामने एचएन 43 पर ही मजदूरी भुक्तान नहीं मिलने से नाराज स्थानीय लोग और मजदूरों ने आज कलेक्ट्रेट का घेराव किया साथ में एनएच 43 पर चक्का जाम कर दिया इनकी मांग है की 6 महीनों से इन मजदूरों का मजदूरी भुगतान लंम्बे समय से नही हुई थी जिसको लेकर लगातार इन मजदूरों के द्वारा लिखित शिकायत करने के बावजूद अभी तक इनका मजदूरी भुगतान नहीं हो सका ।

इसलिए अब वह दिपक की अगुवाही मे आंदोलन के लिए बाधित रहे ,और आज आंदोलनकारियों के अनुसार जब तक उनका लंबित भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक वे कलेक्ट्रेट का घेराव करके रखेंगे साथ में NH43 को भी पूरी तरह से 1 घंटे तक जाम कर रखे थे , वही कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी कलेक्टर आंदोलनकारियों से बात करने के लिए पहुंचे थे तबही आंदोलनकारीयो ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी आंदोलन में डटे हुए रहे , नेशनल हाईवे जाम होने की वजह से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तब जाके एक घंटे से उपर आन्दोलनकारीयो से सुरजपुर कलेक्टर ने मोबाइल पर आन्दोलनकारीयो से बात की तब जाकर आन्दोलन खत्म किये ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.