Indian Republic News

इन मिठाई दुकानों का लाइसेंस हो सकता है सस्पेंड।

0

- Advertisement -

न्यूज डेस्क: रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए सभी होटल ,गैस एजेंसी व किराना व्यापारियों के गोदामों और दुकानों की जांच की जा रही है। इस हेतु सूरजपुर कलेक्टर डॉ गौरव कुमार ने खाद विभाग को निर्देशित किया है की ऐसी दुकाने जो मिठाइयों में कलर डाल रही है इन पर विशेष रूप से कार्यवाही की जाए।


जांच दल ने जरही के सागर स्वीट से कलाकंद और खोवा के नमूने , मनोकामना स्वीट से काजू कतली के नमूने के साथ एक नग गैस सिलेंडर जप्त किया। वहीं राजू होटल से दूध के नमूने जरही चौपाटी में की जांच के बाद टीम ने प्रतापपुर के होटलों किराना दुकानों की जांच की। इसमें शुभम डेयरी व जायसवाल स्वीट्स में एक सिलेंडर जब्त किया ।आनंद डेयरी से खोवा बर्फी का नमूना लिया साथ ही धेनु छाप कलर मिठाई में डालने पर जायसवाल होटल का लाइसेंस निलंबित कर दिया। शुभम डेयरी और जायसवाल स्वीट्स बस स्टैंड प्रतापपुर से 1 -1 घरेलू सिलेंडर 14 किलो प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.