विनोद गुप्ता, जरही:आज जरही चौक में एक अज्ञात बोलेरो वाहन चालक ने एक बुजुर्ग भिखारी को जरही चौक के किनारे बैठा था उस पर बोलेरो ने कुचलते हुए तेज रफ्तार से बोलेरो को आगे बढ़ाकर वहां से भाग गया और कुछ दूर बोलेरो को खड़ा कर भाग गया सूत्रों से पता चला है कि बोलेरो एसईसीएल में लगा हुआ था और बोलेरो वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक उस बुजुर्ग को गाड़ी के पहिए के नीचे से पार कर भाग गया और बुजुर्ग भिखारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और थाना प्रभारी किशोर केवट एवं सभी थाना स्टाफ मौके वारदात पर पहुंचकर लाश को एंबुलेंस से भेजा गया और सभी पहलू पर पुलिस जांच पर जुट गई है बुजुर्ग भिकारी आए दिन अपना कॉलोनी में और दुकानदारों में घूम घूम कर भीख मांगा करता था उसी से अपना गुजारा करता था फिलहाल परिजनों का पता नहीं चल पाया है वाहन चालक की लापरवाही से एक बुजुर्ग की जान चली गई बोलेरो का गाड़ी का नंबर है cg 29ac.9190 अभी वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है।