अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर टँगा जेवरों से भरा बैग पलक झपकते हुए रफूचक्कर, लगभग 10 लाख के सोने चांदी के जेवर बताए जा रहे हैं
कटनी — शहर के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र सराफा में दोपहर एक सनसनी खेज वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशों ने बाइक पर टँगा जेवरों से भरा बैग पलक झपकते पार कर दिया। इस बैग में रखे जेवरों की कीमत 10 लाख रूपये बताई जा रही है। घटना एक सराफा व्यवसायी के साथ घटित हुई जब वह मंदिर में पूजा करने रुके थे
कोतवाली थाना अंतर्गत झंडा बाजार स्थित सराफा व्यापारी का जेवर से भरा बैग पार हो गया। जिसमें लगभग 10 लाख के सोने चांदी के जेवर थे
बताया जा रहा है कि दीपचंद सोनी रोज की तरह दुकान से घर ले जाते थे जेवर अपने मसुरहा वार्ड स्थित अपने घर से सायकल से खेरमाई माता में रुक कर पूजा कर रहे थे तभी बाइक सवार युवकों ने बेग पार कर दिया। पुलिस मौके पर पहुँच कर सीसीटीवी के फुटेज से बेग लेकर भागने वाले युवक की पता साजी में जुट गई है।