सूरजपुर/ भटगांव ,डॉ प्रताप नारायण सिंह: कल सुबह करीब 8:30 बजे एक 65 वर्षीय वृद्ध भटगांव मुख्य मार्ग ग्रामीण बैंक के सामने पानी भरते वक्त अचानक गिर पड़ा, इस दौरान उसके नाक मुंह से खून बह रहा था, बैंक के सामने काफी भीड़ थी किंतु किसी ने भी उसे उठाने का जोखिम नहीं उठाया तभी वहां से गुजर रहे आरक्षक मनोज जयसवाल की नजर उस वृद्ध पर पड़ी उन्होंने तत्काल उसे उठाकर अपने पुलिस वाहन के माध्यम से भटगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया, इतना ही नहीं उसके अचेतन अवस्था से बाहर आने के बाद मनोज जायसवाल ने डॉक्टरों से बात कर बेहतर इलाज हेतु निवेदन किया । ज्ञात हो कि उक्त वृद्ध व्यक्ति जिसका नाम शंकर तिवारी है आज से करीब 20 वर्ष पहले जब एक सर्कस जरही भटगांव में आया था उस सर्कस में बतौर कर्मी यह काम करता था सर्कस तो चला गया किंतु यह जरही में ही छोटे दुकानदारों का काम करते हुए अपनी आजीविका चला रहा है। कल यदि समय पर आरक्षक मनोज जायसवाल ने अपने मानवीय संवेदना का परिचय ना देते हुए समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाए होते तो शायद इस वृद्ध की जान नहीं बच पाती।
आरक्षक मनोज जायसवाल ने कहां की मुझे यह प्रेरणा हमारे जिले की पुलिस कप्तान का सीनियर सिटीजन बुजुर्गों के प्रति संवेदना तथा उनके मानवीय मूल्यों की रक्षा करने की मुहिम से मिली साथ ही समाज के लोगों से मैं यह निवेदन करना चाहूंगा कि कहीं भी किसी जरूरतमंद दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को समय पर मदद दी जाए तो कई जाने बचाई जा सकती हैं। आरक्षक मनोज जयसवाल के इस भावनात्मक कर्तव्य की सराहना कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी की है।