सुरजपुर. मोहिबुल हसन:आज सूरजपुर गुलशन- ए- मदीना वेलफेयर सोसाइटी की पहली बैठक जिला सूरजपुर में रखी गई थी जहां सूरजपुर जिले के ग्रामीण स्तर के कमेटियों ने हिस्सा लिया और गुलशन -ऐ-मदीना के सदर इम्तियाज अहमद उर्फ मुन्ना को मुस्लिम सामुदायिक के कार्यों को लेकर सलाह व मशवरा दिए जहां कोतल अंजुमन कमेटी, तारा अंजुमन कमेटी प्रेमनगर अंजुमन कमेटी ,कोटेया अंजुमन कमेटी, वकिरमा अंजुमन कमेटी ,बकिरमा -ए-अंजुमन कमेटी राजाकछार , नवापारा, श्रीनगर ,शिवपुर ,परशुरामपुर, कैलाशपुर ,नारायणपुर, परशुरामपुर ,कल्याणपुर, देवनगर, सूरजपुर ,महगांवा, मानपुर ,सुरता पौड़ी ,नवापारा खुर्द ,सतपता, विश्रामपुर -ए -,बिश्रामपुर बी, सतपता बी, जयनगर -ए-, जयनगर बी ,करवा ,दतिमा, झूमरपारा, भटगांव ,जरही ए, जरही बी ,केवरा, पलमा, पहिया ,बड़वार ,रमकोला,जूर,भंवराही,सोनपुर ,करौंदा मुड़ा ,जिला कमेटी के द्वारा मोकामी कमेटियों के ओहदेदारों का इस्तेगवाल हेतु मंहगवां चौक मे बैठक रखी गयी । जिसमे लगभग 40 कमेटी के ओहदेदार की उपस्थिति रही । कार्यक्रम की शुरुआत तकरीर नातपाक व फातिहा खानी के साथ किया गया । सभी हाजरीन मोकामी ओहदेदारों के द्वारा फुल माला पहना कर जिला सदर मो. इम्तियाज मुन्ना का इस्गवाल किया गया व सदर साहब को व जिला ओहदेदारों को मुबारकबाद दिया गया । मोकामी ओहदेदारों का जिला सदर के द्वारा फुल माला व तवलिया भेंट कर इस्तेगवाल किया गया । जिला कमेटी के सरपरस्त गुलखान, जिला कमेटी के सेक्रेट्री अफरोज खान , जियाजुल हक के द्वारा कमेटी के निस्बत से बात रखी गयी। कार्यक्रम का संचालन ताजुद्दीन ( गुड्डा ) द्वारा किया गया । आखिर मे जिला सदर इम्तियाज जी के द्वारा सभी हाजरीन का शुक्रिया अदा किया गया व उनसे इल्तिजा किये की कमेटी चलाने मे सभी ओहदेदार व आवाम बीच बीच मे सलाह व मशवरा देते रहें । जिला सदर के द्वारा यह भी इल्तिजा किया गया कि इसी तरह आप सभी समय समय पर आकर हौशला बढाते रहेगे और आप सदर साहब के द्वारा यह भी कहा गया कि हमारे इस्लाम धर्म में सदका फितरा जकात जो हजरत बाहर देते हैं व अपने जिला कमेटी में जमा करें और किसी गरीब बहन बेटियों का शादी विवाह पढ़ाई या कोई ऐसा बीमारियों में काम आवे जो हमारा इस्लाम आगे की कोई ऐसा काम करे की हमारे अवाम तक पहुच पाये