मोहिबुल हसन लोलो / महिलाओं की सुरक्षा और आत्म सम्मान को लेकर आज सूरजपुर पुलिस ने एक अच्छी पहल की है,, जिसमें पुलिस विभाग के द्वारा लड़की और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि समय पड़ने पर लड़कियां और महिलाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सके,, दरअसल सूरजपुर पुलिस जिले में हिम्मत नाम से एक कार्यक्रम चला रही है, जिसमें सभी इलाकों की महिलाएं एवं लड़कियों को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी,, इसकी शुरुआत आज सूरजपुर में हुई, 60 महिलाओं और लड़कियों का चयन किया गया है, जल्द ही यह योजना जिले के सभी इलाकों में शुरू कर दिया जाएगा,, इस कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए सभी सचिव मंत्री और भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े ने की,, इस दौरान जिले के कलेक्टर एसपी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,, इस कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारी और महिलाओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला,, जहां एक और इस कार्यक्रम को लेकर जिले के एसपी ने बताया कि महिला संबंधित अपराधों को लेकर काफी गंभीर हैं और ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके इसलिए इस कार्यक्रम का शुरुआत किया जा रहा है,, वहीं दूसरी ओर इस कार्यक्रम में कार्यक्रम में भाग लेने आई युवती अभी उत्साहित दिखे, साथ ही इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन भी सभी प्रकार के सहयोग की बात कर रहा है।