बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल का संचालन पुराने कन्या माध्यमिक शाला के भवन में करने की योजना है और इस पुराने भवन के रंग रोगन और कायाकल्प करने ₹65 लाख खर्च किए जा रहे हैं जिसके लिए कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है।
3 वर्ष पहले भी इस भवन को प्रज्ञा स्कूल बनाने 2500000 रुपए खर्च किए गए थे वहीं अब जिला शिक्षा अधिकारी के गृह जिला जसपुर के ठेकेदार को बिना टेंडर 65 लाख का मरम्मत व रंग रोगन एग्जाम दे दिया गया है और वो ठेकेदार झारखंड के लोगों को पेटी कॉन्ट्रैक्ट में काम देख कर घटिया क्वालिटी का काम करा रहा है। इसके पहले भी जिला बनने के बाद तत्कालीन कलेक्टर रमेश कुमार शरण में प्राथमिक एवं माध्यमिक कन्या शाला कॉमर्स कर प्रज्ञा माध्यमिक शाला बनवाया तभी प्रज्ञा शाला के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे।