Indian Republic News

दबंगों के हौसले बुलंद, शासकीय भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश ,मोहल्लों वालो को आने जाने में हो रही दिक्कत.

0

- Advertisement -

अनिल कुमार ,सूरजपुर – मामला सुरजपुर जिले के लटोरी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करमपुर का है जहाँ मन्दिर पारा वार्ड में बीरसाय आ o सुखदेव द्वारा मोहल्ले के रास्ते मे जबरन घेराव कर उनका रास्ता बंद कर दिया गया है। मोहल्ले वालों के मना करने पर सुशीला आo बीरसाय के द्वारा उनसे गाली गलौज भी किया गया और साथ ही कहा कि मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है कहीं भी शिकायत कर को ,कुछ नहीं होगा। ऐसे लोगो पर राजस्व अधिकारी की नजर नही जाती है ।इससे लोगों में शासन के प्रति जबरदस्त गुस्सा है । अब देखना यह है कि जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लोगो पर क्या कार्यवाही करते हैं या मौन होकर इनकी करतूतों में हिस्सेदार बन जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.