छत्तीसगढ़ के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाण पत्र की वैधता बढ़ाई गई,अभ्यर्थियों में खुशी की लहर
रायपुर:छत्तीसगढ़ के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन होगी, सरकार ने गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी है। एक आदेश के अनुसार, समाप्त हो चुके टीईटी प्रमाणपत्रों की वैधता को भी वैध माना जाएगा इस हेतु स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। वर्ष 2011 में विभाग ने एक बार परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए टीईटी प्रमाण पत्र के लिए 7 वर्ष की वैधता निर्धारित की थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।
इस आदेश से सभी अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। कई अभ्यर्थियों को इस बात की चिंता थी कि जिनके प्रमाण पत्र की वैधता समाप्त हो गई है अब वह किस तरह आगामी परीक्षाओं के लिए पात्र होंगे। परंतु सरकार के इस आदेश से अभ्यर्थियों की चिंता दूर हो गई है।