रायपुर, बिनोद गुप्ता. छत्तीसगढ़ के रायपुर (Raipur) जिले में सैकड़ों लोगों के फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) के शिकार होने का मामला सामने आया है. घटना जिले के तिल्दा सगुना गांव की है. यहां के 208 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में 62 पीड़ितों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में मेडिकल कैंप लगाया जिसमें 32 लोगों का इलाज किया जा रहा है.
जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार ने पीड़ित लोगों का हालचाल जाना. उन्होंने बताया कि बीमार सभी लोगों की तबियत खतरे से बाहर है. बेहतर उपचार के लिए मेडिकल टीम सगुनी गांव जाएगी।