Indian Republic News

राज्य में वैक्सीन व खाद की कमी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कही यह बात.

0

- Advertisement -

रायपुर। कांग्रेस के कद्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने खाद आपूर्ति और वैक्सीनेशन के मामले में बड़ा बयान दिया है। प्रदेश में खाद की कमी पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि- ‘प्रदेश में खाद की भारी कमी है विभागीय अधिकारियों ने भी चिंता जाहिर की है। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी खाद की कमी के बारे में बता चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के पत्र लिखने के बाद कृषि मंत्री ने खाद भेजी थी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा उस समय स्टॉक में खाद रही होगी।’ इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सीनेशन पर कहा कि- ’35 से 40 हजार वैक्सीन रोजना लग रही है, रविवार को केवल 16 हजार वैक्सीन ही लगी, छत्तीसगढ़ में वैक्सीन ही नहीं है अभी, डेढ़ से दो लाख वैक्सीन स्टॉक पर उपलब्ध हैं। केंद्र सरकार हर बार टुकड़ो में वेक्सीन देते हैं तो हर बार गाड़ियां जिलों से आती है। कोई भी एक तारीख चुन कर एक साथ वैक्सीन दें केंद्र सरकार।

उन्होंने आगे कहा- प्रदेश में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। बची हुई वैक्सीन का उपयोग हो रहा है। छत्तीसगढ़ को 19 लाख वैक्सीन देना है पर टुकड़ों में देना उचित नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से निवेदन करते हुए कहा कि- ‘देर से दीजिए पर एक साथ महीने का कोटा भेजे केंद्र सरकार, ताकि वैक्सीन सभी जिलों में भेजने पर ज्यादा खर्च न हो।’

डॉ. हर्षवर्धन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटाए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- ‘डॉ. हर्षवर्धन क्या करते जब देश में वैक्सीन नहीं बन रही है वह ठिकरा उनके सिर पर फूटा होगा। डॉ. हर्षवर्धन देश के एक बहुत क्षमतावान स्वास्थ्य मंत्री थे। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.