जिले के युवा पत्रकार नितेश गुप्ता ने फिर किया रक्तदान, अभी तक 8-9 बार रक्तदान कर लोगों को कर रहे प्रेरित
सूरजपुर, विनोद गुप्ता: ज़िन्दगी के सफर में हम किसी का किसी भी तरीके से काम आ जाये बड़ी बात होती है। जिले के युवा पत्रकार नितेश गुप्ता ने ज़िन्दगी और मौत के बीच लड़ रही लड़की को रक्त दान कर मानवता की मिसाल पेश किया है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में एक लड़की जिसे ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी, जिसकी सूचना उन्हें फोन के माध्यम से मिलते ही उन्होंने तत्काल जाकर रक्त दान किया। गुप्ता ने यह भी बताया कि अभी तक निस्वार्थ भाव से लगभग 8 से 9 बार रक्त दान किया है, और आगे भी करते रहेंगे। साथ ही आम जनों से अपील भी किया की रक्त दान करने से किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। बल्कि ब्लड सर्कुलेशन और बेहतर हो जाता है, इसलिए ऐसे नेक कार्यों में आगे बढ़कर किसी भी जरूरतमंद को रक्तदान कर पुण्य कमा सकते हैं।
जिले के युवा पत्रकार नितेश गुप्ता कई गरीब वर्ग के निस्वार्थ भाव से अनेकों बार रक्तदान कर चुके हैं और अभी भी उनके हौसले बुलंद है उनका कहना है सभी को रक्तदान करना चाहिए इससे कुछ भी नहीं होता रक्तदान करके अनेकों जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान करने से खून भी फिल्टर हो जाता है और किसी की भी अनमोल जीवन को हम जीवन दे सकते हैं इससे बड़ा पुण्य का काम कुछ भी नहीं हो सकता है