Indian Republic News

मनेद्गगढ रेल्वे पुलिस ने एक वारंटी को पकडने मे सफलता हांसिल की

0

- Advertisement -

सूरजपुर, मोहिबुल हसन: कल मनेंद्रगढ़ रेलवे पुलिस ने एक वारंटी को पकड़ने में सफलता हासिल की जहां श्री ऋषि कुमार शुक्ला /मण्डल सुरक्षा आयुक्त /बिलासपुर के निर्देसानुशार रेलवे सुरक्षा बल /पोस्ट /मनेन्द्रगढ़ के पोस्ट प्रभारी सुनीता मिंज एवं स्टॉफ के द्वारा 0.9 साल पूर्व रेल संपत्ति चोरी करने के मामले मे रेलवे प्रभारी मनेंद्रगढ़ सुनीता मिंज के द्वारा जानकारी दी गई , की मामले के वारंटी नौ साल पूर्व वर्ष 2012 मे सिग्नल केबल की चोरी नरेश कुमार के द्वारा किया गया था ,इस सम्बन्ध मे रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया गया था जिसे आज गिरफ्तार किया गया !उक्त वारंटी को कल दिनांक 06/07/21 को माननीय रेलवे न्यायलय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जायेगा इस गिरफ्तारी मे उपनि एल.एस.गौतम, प्रधान आरक्षक एस.के. तिवारी ,आ.आर एस मरकाम सक्रिय रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.