Indian Republic News

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, अब FD पर मिलेगा अधिकतम 5.75% ब्याज

0

- Advertisement -

एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया है। अब 7 दिनों और 29 दिनों की FD पर 2.50% ब्याज मिलेगा। इसके अलावा अब आपको 5 से 140 साल की FD पर 5.75% ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 18 मार्च से लागू हो गई हैं। इससे पहले जनवरी में SBI ने भी FD पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया था।

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधिनई ब्याज दर (% में)पुरानी ब्याज दर (% में)
7 दिन से 29 दिन2.502.50
30 दिन से 90 दिन3.003.00
3 से 6 महीने3.503.50
6 से 11 महीने 25 दिन4.404.40
11 महीने 25 दिन से 1 साल 5 दिन5.155.15
1 साल 5 दिन से 18 महीने5.105.10
18 महीने से 2 साल5.255.10
2 साल से 5 साल5.405.40
5 साल से 10 साल5.755.50

FD पर SBI कितना ब्याज दे रहा है

अवधिब्याज दर (% में)
7 दिन से 45 दिन2.90
46 दिन से 179 दिन3.90
180 दिन से 210 दिन4.40
211 दिन से 1 साल4.40
1 साल से अधिक और 2 साल से कम4.90
2 साल से अधिक और 3 साल से कम5.10
3 साल से अधिक और 5 साल से कम5.30
5 साल से अधिक और 10 साल से कम5.40

बीते 10 सालों में 9 से 6 से भी कम पर आई ब्याज दर
2011 में देश का सबसे बड़ा बैंक SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिकतम 9.25% तक का ब्याज दे रहा था। जो अब 5.40 पर आ गया है। इसके अलावा देश के ज्यादातर बड़े बैंक FD पर अधिकतम 5 से 6% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

FD से ज्यादा ब्याज पाने के लिए क्या करें?
इस सवाल के जवाब में पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट और ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के फाउंडर और सीईओ पंकज मठपाल कहते हैं कि अगर आप कहीं ऐसी जगह निवेश करना चाहते हैं जहां आपको FD से ज्यादा पैसे मिले और आपका पैसा भी सेफ रहे हो आप पॉस्ट ऑफिस की स्कीम्स या पब्लिक सेक्टर बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं।

पॉस्ट ऑफिस की इन स्कीम्स में मिल रहा FD से ज्यादा ब्याज

स्कीमब्याज दर (%)
सुकन्या समृद्धि योजना7.60
सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम7.40
PPF7.10
किसान विकास पत्र6.90
नेशनल सर्टिफिकेट स्कीम6.80
टाइम डिपॉजिट6.70
मंथली इनकम स्कीम6.60

Leave A Reply

Your email address will not be published.