Indian Republic News

जांजगीर चांपा जिले में टीकाकरण प्रमाण पत्र में टी एस सिंह देव को बताया मुख्यमंत्री, खंड चिकित्सा अधिकारी हटाए गए, इन्हें मिला प्रभार…

0

- Advertisement -

जांजगीर -चांपा: सक्ती-कोविड-19, टीकाकरण कार्ड में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्री क्रियान्वयन, वाणिज्य कर (जी.एस.टी.) मंत्री टी एस सिंहदेव का पद नाम त्रुटिपूर्ण होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाँ अनिल कुमार को कारण बताओ सूचना जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है,उललेखनीय है कि कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में टी एस सिंहदेव के चित्र के नीचे पद नाम में त्रुटिवश मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ प्रिंट कराया गया है। इस कार्य को गैर जिम्मेदाराना और घोर लापरवाही का द्योतक मानते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत कारण बताओ सूचना जारी किया गया है,उक्ताशय की जानकारी जिला जनसंपर्क कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा दी गई है।

कोविड टीकाकरण कार्ड में गंभीर त्रुटि प्रकाशित होने पर जिले के सक्ती खंड चिकित्सा अधिकारी को हटा दिया गया है। उनके स्थान पर चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर को खंड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है,कलेक्टर जांजगीर-चांपा द्वारा आज इस आशय का आदेश जारी किया गया,जारी आदेश में सक्ती के प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार को खंड चिकित्सा अधिकारी सक्ती का समस्त प्रभार चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रधान सिंह कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती को सौंपने कहा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.