महेंद्र देवांगन, सूरजपुर– ग्राम करसू और सोनपुर के बॉर्डर पर अटल चौक के सामने 2 फीट पानी जमा हो जाता था जिससे सड़क बारिश के दिनों में तालाब में तब्दील हो जाती थी। ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल हो जाता था। इंडियन रिपब्लिक ने इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद ग्राम करसू व सोनपुर सू के सरपंच और सचिव ने मिलकर रास्ते में मिट्टी, मुरूम गिरा कर रास्ता को सही किया और पानी निकासी के लिए नाली का व्यवस्था व्यवस्था भी किया गया जिसमें अब आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि या गांव अभी भी सड़क विहीन होने से विकास की आस में है। प्रशासन को जल्दी वहां पक्की सड़क का प्रबंध करना चाहिए जिससे यह गांव भी मुख्यधारा से जुड़ सकें।