Indian Republic News

ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों मे गढ्ढा खोदकर छोडने पर मासुम की मौत

0

- Advertisement -

मोहिबुल हसन…भटगांव थाना के अंतरगत न्या करकोली गांव में एक तीन साल के मासूम बच्चे की निर्माणाधीन स्कूल बाउंड्री के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर मैके पर ही मौत हो गयी,,और पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है,, दरअसल शुक्रवार शाम करकोली गांव का तीन साल का चिराग राजवाड़े खेल रहा था,,जहा घर के पास ही प्राथमिक स्कूल के बाउंड्री वाल के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया था जिसमे बारिश के पानी से भरे गड्ढे में चिराग खेलते हुए गिर गया ,,जहा परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद गड्ढे में चिराग की लाश मिली और पूरे गांव में ही शोक की लहर दौड़ गयी,,वही भटगांव पुलिस आज मौके पर पहुच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच विवेचना में जुटी हुई है,,गौरतलब है कि निर्माणाधीन स्कूल बाउंड्री का निर्माण एजेंसी खुद ग्राम पंचायत ही है,,और बारिश में गड्ढों को खुला छोड़ने को लेकर भारी लापरवाही बरती गई ,,जिसका नतीजा यह रहा कि मासूम चिराग को अपनी जान गवानी पड़ी ,,वही ग्रामीणों ने पूर्व में भी स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े को तिन माह पूर्व में एक लिखित आवेदन। देकर बाउंड्री वाल निर्माण में रोक लगाने की मांग भी किए थे,,लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और पंचायत की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया,,ऐसे में ग्रामीणों में पंचायत के कार्य को लेकर नाराजगी साफ दिख रही है,,वही ग्रामीणों ने बताया कि मासूम चिराग की मौत ने पूरे गांव को ही शोक में डुबे है,जहा शासन के द्वारा चार लाख की राहत कोर्स दिया गया ,हालांकि भटगांव पुलिस पूरे मामले में जांच मे जुडी है ,,बहरहाल पूरे जांच में किसकी लापरवाही सामने आती है यह जाच का विश्य है

Leave A Reply

Your email address will not be published.