Indian Republic News

अब Paytm से भी बुक कर सकेंगे वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट, जानें क्या होगी प्रक्रिया…

0

- Advertisement -

नई दिल्ली :अगर आप अब तक कोरोना वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक नहीं कर पाए हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप घर बैठे-बैठ आसानी से वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक कर सकते हैं। ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम की मदद से आप अपने मोबाइल से आसानी से वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। पेटीएम की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि अब से पेटीएम यूजर्स इस ऐप पर वैक्सीन के लिए स्लॉट खोज सकेंगे। आप पेटीएम ऐप की मदद से वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट बुक भी कर सकते हैं।

पेटीएम के इस ऐलान के बाद अब इसके यूजर्स पेटीएम ने न केवल लेनदेन कर सकेंगे बल्कि एक ही ऐप से अपने आसपास के एरिया में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए खाली स्लॉट की तलाश कर उसकी बुकिंग भी कर सकेंगे।

दरअसल कोरोना वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। इस बारे में कोविन ऐप के प्रमुख आरएस शर्मा ने कहा कि देश मे कोरोना वैक्सीनेशन को सरल और तेज करने के लिए पेटीएम के अलावा मेकमाईट्रिप और इंफोसिस, समेत एक दर्जन से अधिक डिजिटल कंपनियों को वैक्सीनेशन के स्लॉट बुकिंग करने की मंजूरी दी गई है।

दरअसल पिछले महीने ही कोविन को थर्ड पार्टी वेंडर के साथ जोड़ने के लिए नया दिशानिर्देश जारी किया गया था। इस मंजूरी के बाद अब पेटीएम यूजर्स को बड़ी राहत मिली है। पेटीएम के कोरोड़ों यूजर्स इसी ऐप की मदद से अपने लिए कोरोन वैक्सीन के लिए अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर में स्लॉट बुक कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.