विनोद गुप्ता / घाट पिंडारी में आज सुबह 8:30 बजे ट्रक और टैंकर में जबरदस्त भिंड़त बीच रोड में हुआ हादसा ड्राइवरों और खलासी को लगी चोट जिसमें आवागमन भी बाधित हुआ चंदवारा थाना प्रभारी एनके त्रिपाठी जी पूरे मौके घटनास्थल पर डटे रहे और घायल खलासी और ड्राइवर को हॉस्पिटल ले जाया गया और रोड को क्लियर करवाएं और और अंबिकापुर से क्रेन मंगवा कर टैंकर और ट्रक को अलग किया गया और यातायात सुचारू रूप से चालू किया गया और घटनास्थल पर चंदवारा थाना प्रभारी एनके त्रिपाठी जी की पूरी टीम मुस्तैदी से डटे रही।