Indian Republic News

युवा जनता कांग्रेस (जे )ने वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया,पेड़ों की रक्षा करने लिया संकल्प।

0

- Advertisement -

महेंद्र देवांगन / भटगांव- भटगांव शिव मंदिर प्रांगण में संजीव सेठी जी एवं चेतन राजवाड़े (उपसरपंच )नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवसपर स्वर्गीय श्री अजीत जोगी की स्मृति एवं पार्टी सुप्रीमो डॉक्टर रेनु जोगी के सकुशल स्वस्थ्य लौटने के उपलक्ष में कम से कम दो फलदारी पौधों का पौधरोपण का आयोजन किया गया एवं लोगों को पौधरोपण करने जागरूक किया।

इस दौरान जकांछ कार्यकर्ता संजीव सेठी और चेतन राजवाड़े ने कहा कि जब गर्मियों के दिनो में तेज धुप होती है, तब एक पेड़ के नीचे कई गाडिय़ां लोग खडे़ करते है और स्वयं भी खडे़ होते है, पेड़ हमारे पुरे जीवन काल में हमे फल, फुल, छाया, शुद्ध हवा, लकड़ी सभी प्रदान करता है, तो क्या हम वृक्ष लगाकर क्या अपने जीवन के प्रतिदिन का 15 से 20 मिनट उनकी सेवा में नहीं दे सकते है सभी व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए।
इस दौरान श्री संजीव सेठी श्री चेतन राजवाड़े श्री कुश कुमार श्री महेंद्र देवांगन श्री रवि विश्वकर्मा श्री सुशील जायसवाल श्री सुखलाल राजवाड़े एवं श्री नरेश उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.