साढ़े पांच महीने में जन्मी 575 ग्राम की बच्ची , डॉक्टर्स ने 79 दिन वेंटिलेटर और 125 दिन ICU में रखकर नया जीवन दिया
इंडियन रिपब्लिक / गुजरात के जामनगर शहर में स्थित आयुष नवजात शिशु केयर सेंटर को एक बड़ी सफलता मिली है । यहां एक महिला ने 25 हफ्ते के अविकसित गर्भ से एक बच्ची को जन्म दिया । बच्ची का वजन सिर्फ 575 ग्राम था । बच्ची को 79 दिनों तक वेंटिलेटर और 125 दिनों तक ICU में रही । केस क्रिटिकल होने के बावजूद भी डॉक्टर्स ने हिम्मत नहीं हारी और लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार बच्ची को नया जीवन देने में कामयाबी पाई