रायपुर के मशहूर आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली तैयार करने में माहिर हैं. शिवा मानिकपुरी की जादूगरी देखकर कोई भी कायल हो जाता है. शिवा के हाथ में चमत्कार है. वे जब भी अपने हाथों में कलर उठाते हैं. एक चमत्कार करके दिखाते हैं. उनके कलाकारी और लुभावने तस्वीरों का हर कोई दीवाना है. अब वे पीएम मोदी की रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड की तैयारी कर रहे हैं.
आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रंगोली से तस्वीर बना रहे हैं. आर्टिस्ट रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी बीते 8 वर्षों से रंगोली बनाने का काम कर रहे हैं. अब वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कवायद में हैं. वे तन, मन और धन लगाकर मेहनत कर रहे हैं. अपने हाथों से पीएम मोदी की तस्वीर बनाने में चत्कार दिखा रहे हैं.
23 मार्च को तैयार होगी रंगोली
छत्तीसगढ़ के रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी पीएम नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी रंगोली बना रहे हैं. रायपुर के गुजराती स्कूल में शिवा ये रंगोली तैयार कर रहे हैं. 23 मार्च तक रंगोली पूरी तरह तैयार हो जाएगी. 24 मार्च को आम जन इसे देख पाएंगे. मानिकपुरी ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि इससे पहले वे कई हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली तैयार कर चुके हैं.
पीएम मोदी की 60×50 फीट की रंगोली
शिवा ने कहा कि इस क्षेत्र में कुछ बड़ा करने की चाहत है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सबसे बड़ी पोट्रेट रंगोली अकेले बनाने के लिए सोचा. पीएम मोदी की 60×50 फीट की रंगोली को बनाने में 7 दिन का समय लगने वाला है. इसमें से 5 दिन पूरे हो चुके हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे इनोग्रेशन
24 मार्च को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह फीता काटकर रंगोली का इनोग्रेशन करेंगे. शिवा की चाहत है कि उनकी बनाई हुई रंगोली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचे.
महेन्द्र सिंह धोनी की भी बना चुके हैं रंगोली
बता दें कि इस रिकॉर्ड से पहले भी आर्टिस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, बाहुबली के एक्टर प्रभास और दीपिका पादुकोण की पोट्रेट रंगोली तैयार कर चुके हैं. इसके अलावा आदिवासी महिला और बुजुर्ग की हाइपर रिअलिस्टिक रंगोली भी शिवा ने तैयार की है.