इंडियन रिपब्लिक / अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कहा है कि जिले में कोविड 19 पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है इसे फिल्ड लेवल पर नियंत्रण कर शून्य पॉजिटिव केस गांव बनाएं। कलेक्टर ने यह निर्देश गुरुवार को कोरोना निगरानी दलों के ऑनलाइन बैठक में अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि गांव में अधिक से अधिक दवा वितरण एवं सख्त निगरानी में कमी न आने दें। बीएमओ सेक्टर प्रभारी पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद शून्य से दस तथा 10 से 20 पॉजिटिव केस वाले गांवों का चार्ट तैयार करें। इन गांवों में संक्रमण फैलने के कारणों का विश्लेषण करें। इसके साथ ही सेक्टरवार भी संक्रमण प्रसार के ट्रेंड का विश्लेषण करें। लॉकडाउन खुलने पर ऐसे कौन से स्थान है जहां स्थिति बिगड़ सकती है इसका भी अनुमान लगाएं। कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन हेतु सीजी टीका एप्प में पंजीयन में कमजोर प्रदर्शन पर सीतापुर जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि सचिव को सक्रिय कर एप्प में पंजीयन कराने पूरा ध्यान दें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले में इस समय करीब 40 प्रतिशत गांव कोरोना पाॅजीटिव शून्य केस गांवों है जो कि पाॅजिटिविटी के अनुसार अच्छी स्थिति नहीं है। बताया गया कि अम्बिकापुर जनपद में 24, लुण्ड्रा जनपद में 43 बतौली जनपद में 16, सीतापुर जनपद में 7, मैनपाट जनपद में 6, उदयपुर जनपद में 58 तथा लखनपुर जनपद में 50 गांव में कोरोना पाॅजिटिव केस शून्य है। जिले में कुल 582 गावों में से 204 गांवों मे कोरोना पाॅजिटिव केस शून्य है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय कुमार लगेह, सहायक कलेक्टर सुश्री श्वेता सुमन सहित एसडीएम, सीएमएचओ, बीएमओ, जनपद सीईओ तथा सेक्टर प्रभारी ऑनलाईन जुडे़ थे।