Indian Republic News

मस्तूरी : 28 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

0

- Advertisement -

इंडियन रिपब्लिक / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा दिनांक 26.05.2021 को जिले के समस्त थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक लेकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री रोहित झा के दिशा निर्देश व नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा श्रीमती निमिषा पाण्डेय के मार्ग दर्शन में थाना मस्तूरी से सउनि भूरेदास हमराह स्टाफ के क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे कि मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम डोंडकी नदी रोड की ओर से पैदल आ रहा आरोपी सतेन्द्र टण्डन सा. डोंड़की के कब्जे से थैला में रखे 18 लीटर कच्ची महुआ शराब, इसी प्रकार आरोपी अरमान अंचल के कब्जे से थैला में रखे 6.5 लीटर कच्ची महुआ शराब व नाबालिग से 3.5 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया । तीनों प्रकरण में कुल 28 लीटर कच्ची महुआ शराब कुल कीमती 5600/ रू. जप्त कर आरोपियों को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है । आरोपी सतेन्द्र टण्डन पिता सपुरन टण्डन उम्र 26 वर्ष सा. डोंड़की और अरमान अंचल आ. राज कुमार अंचल उम्र 23 वर्ष सा. दलदली, एवं नाबालिग निवासी ग्राम टिकारी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.