इंडियन रिपब्लिक / देश में अभी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही है, लेकिन कई विशेषज्ञ इसके बाद तीसरी लहर भी आने की आशंका जता चुके हैं। इनमें केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन भी शामिल है। विशेषज्ञों ने तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका जताई है। हालांकि, अब केंद्र सरकार ने कहा है कि महामारी की तीसरी लहर में बच्चों के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।