रायपुर, मई 24: छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित फर्जी ‘टूलकिट’ मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस के नोटिस के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर पुलिस के सामने बुधवार को पेश होंगे। सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन, रायपुर ने यह जानकारी दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह तथा पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सिविल लाइंस पुलिस थाने के प्रभारी आर के मिश्रा ने कहा, ‘पात्रा पुलिस के जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। उनके वकील के मुताबिक वह किसी निजी काम में व्यस्त थे। उन्होंने पुलिस के सामने पेश होने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायपुर पुलिस के सामने 26 मई मंगलवार को पेश होंगे।