रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीजीबीएसई) कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एक जून से 12वीं की बोर्ड परीक्षा छात्रों के घरों से आयोजित करेगा। बोर्ड ने शनिवार देर रात एक आदेश में कहा कि उसने राज्य भर में 2.86 लाख से अधिक छात्रों की सुरक्षा के लिए ‘घर से परीक्षा’ पैटर्न को चुना है।
CGBSE के सचिव प्रोफेसर वी.के. गोयल ने कहा कि छात्रों को अपने केंद्रों से प्रश्न पत्र लेने के लिए पांच दिन (1-5 जून) का समय मिलेगा। उन्हें प्रश्न पत्र प्राप्त होने की तारीख से पांच दिनों के भीतर केंद्रों को उत्तर प्रतियां जमा करनी होंगी। प्रतियां रविवार और छुट्टियों के दिन भी जमा की जा सकती हैं। पांच दिनों के भीतर जवाब नहीं देने वालों को अनुपस्थित माना जाएगा।
प्रोफेसर गोयल ने कहा कि छात्रों को दूसरों की मदद लेने के बजाय खुद जवाब लिखना चाहिए। यदि कोई छात्र उत्तर लिखने के लिए 20 पृष्ठ प्राप्त करता है, तो उसे उतनी ही प्रतियां अनिवार्य रूप से जमा करनी होंगी, भले ही शीट खाली हों।