रायपुर। गोठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट के साथ-साथ अब सुपर कम्पोस्ट खाद का भी उत्पादन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को उच्च जैविक गुणों से भरपूर इस सुपर कम्पोस्ट खाद को लांच किया। किसानों को रियायती दर पर उच्च जैविक विशेषताओं वाली सुपर कम्पोस्ट खाद सहकारी समितियों में दो, पांच और 30 किलो के बैग में मिलेगी। इसका न्यूनतम मूल्य छह रुपये किलो है।
बता दें कि राज्य में पशुधन संरक्षण, ग्रामीणों, पशुपालकों और किसानों को अतिरिक्त आय के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 जुलाई 2020 को गोधन न्याय योजना की शुुरुआत की गई। इस योजना के तहत गोठानों में दो रुपये किलो की दर से गोबर क्रय कर महिला समूहों के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट व अन्य उत्पाद तैयार करने के शुरुआत की गई।