शैलेन्द्र सोनी – बिश्रामपुर। एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) बिश्रामपुर क्षेत्र में संचालित कर्मचारी बस में एक अपाहिज कर्मचारी को न बैठाने को लेकर सोमवार को विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। बस चालक और स्थानीय युवकों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते झड़प और गाली-गलौज में बदल गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसईसीएल का एक अपाहिज कर्मचारी नियमित रूप से बस सेवा के माध्यम से ड्यूटी पर जाता है। आरोप है कि संबंधित बस चालक ने उसे देख कर रोज इग्नोर करते है और बस नहीं रोकता । इस पर मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय युवकों ने आपत्ति जताई और अपाहिज कर्मचारी को बस में बैठाने की बात कही। और बस का पीछा कर पेट्रोल पंप के पास रोके और युवकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में पहले से सवार एक अन्य एसईसीएल कर्मचारी ने बस चालक का पक्ष लिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। स्थानीय युवकों का आरोप है कि उक्त कर्मचारी ने भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके बाद युवकों ने उस कर्मचारी को भी नहीं बख्शा और दोनों पक्षों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई।
घटना के समय बस में मौजूद यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में अपाहिज कर्मचारी को लेकर हो रही बहस और दोनों पक्षों की तीखी भाषा साफ तौर पर देखी जा सकती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि एसईसीएल प्रबंधन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। अपाहिज कर्मचारियों के लिए कंपनी द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का सम्मान होना चाहिए और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाने चाहि�
