Indian Republic News

कलेक्टर ने पीएमश्री विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु किया रवाना

0

- Advertisement -

महेश कुमार ठाकुर (irn.24…)

सूरजपुर/irn.24… पीएमश्री योजनांतर्गत जिले के सात पीएमश्री विद्यालयों के चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोलकाता स्थित साइंस सिटी के शैक्षणिक भ्रमण हेतु रवाना किया गया।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर श्रीमती शिवानी जायसवाल ने प्रतिभागियों को पेन-पैड प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।यह शैक्षणिक भ्रमण गत वर्ष कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा श्रेष्ठ परिणाम देने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया गया है। राज्य परियोजना कार्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक पीएमश्री विद्यालय से एक विद्यार्थी एवं एक शिक्षक का चयन किया गया।

भ्रमण स्थल के रूप में कोलकाता साइंस सिटी का चयन सभी संबंधित पीएमश्री विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में किया गया। उल्लेखनीय है कि कोलकाता साइंस सिटी भारतीय उपमहाद्वीप का सबसे बड़ा विज्ञान केंद्र है।इस शैक्षणिक भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में जिज्ञासा, नवाचार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना है, जिससे वे पुस्तकीय ज्ञान से आगे बढ़कर वैज्ञानिक तर्क एवं प्रयोगात्मक अनुभवों के माध्यम से विज्ञान की अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझ सकें।

इस अवसर पर शैक्षणिक भ्रमण के नोडल एवं जिला मिशन समन्वयक श्री मनोज कुमार साहू, एपीसी पीएमश्री प्रभारी श्री दिनेश द्विवेदी, सहायक नोडल एवं प्राचार्य श्री गोवर्धन सिंह सहित समग्र शिक्षा के कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.