महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल: भटगांव क्षेत्र में 30 महिला हितग्राहियों को साइकिल वितरणभटगांव।
सूरजपुर/भटगांव/irn.24… माननीया महिला एवं बाल विकास मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के करकमलों द्वारा सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन, भटगांव क्षेत्र के सौजन्य से साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत बीरपुर, कसकेला, कसलगिरी, जुड़वानी एवं शिवसागरपुर ग्राम पंचायतों की 30 महिला हितग्राहियों को साइकिल का वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण में इस प्रकार की योजनाएँ मील का पत्थर साबित होती हैं। साइकिल जैसी सुविधाएँ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उनके दैनिक कार्यों को सुगम बनाती हैं। उन्होंने सुहानी महिला समिति एवं ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय महाप्रबंधक, एसईसीएल भटगांव क्षेत्र श्री दिलीप माधवराव बोबड़े ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण ही समाज के समग्र विकास की नींव है। ऐसे प्रयास ग्रामीण महिलाओं को आगे बढ़ने और आत्मविश्वास के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं।इस अवसर पर श्रीमती वैशाली बोबड़े, अध्यक्षा, सुहानी महिला समिति, भटगांव क्षेत्र ने समिति द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों की जानकारी दी तथा सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुहानी महिला समिति की सदस्याएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समिति सदस्यों एवं क्षेत्रवासियों की सराहनीय सहभागिता रही।
